और यही सुनिश्चित करती है ApniClass…

ApniClass सभी को उनकी मातृभाषा में Integrated Learning प्रदान करने वाला एक समग्र शिक्षण प्लेटफार्म है। हम प्रभावी परिणामों के लिए तीन पहलुओं पर ध्यान केंद्रित करते हैं:

पाठ्यचर्या (Curriculum): 21वीं सदी के आवश्यक कौशलों को ध्यान में रखकर तैयार की गई पाठ्यचर्या जो सुनिश्चित करती है कि आपकी पढ़ाई भविष्य के लिए प्रासंगिक हो और आपकी सीख में कोई कमी न रहने पाए।

मूल्यांकन (Assessment): ApniClass इस प्रकार के प्रश्नों के द्वारा विद्यार्थी का आँकलन करती है ताकि कान्सेप्ट्स की समझ की गहराई मापी जा सके। परिणाम का व्यवस्थित विश्लेषण डैशबोर्ड पर उपलब्ध कराया जाता है, जो छात्र की शिक्षण यात्रा को और प्रभावी बनाता है।

जुड़ाव (Engagement): हम समझते हैं कि हमेशा ही ऑनलाइन पढ़ाई करना आसान नहीं होता है। इसलिए विद्यार्थियों में ऊँचा प्रेरणा स्तर बनाए रहने के लिए हम उन्हें उद्देश्य देने के साथ-साथ उनकी शिक्षण यात्रा में माता-पिता की भागीदारी भी सुनिश्चित करने का पूरा प्रयास करते हैं। यह संयोजन विद्यार्थियों की सीखने की यात्रा को और कारगर बनाने में अत्यंत उपयोगी साबित होता है।

हमारी टीम के सदस्य

अनिरुद्ध मिश्रा

सह-संस्थापक, सीईओ

अनिरुद्ध की विविध पृष्ठभूमि उन्हें हिंदी और अंग्रेजी, दोनों ही माध्यमों में एक असाधारण शिक्षक बनाती है। उत्तर प्रदेश के एक छोटे से शहर में पले-बढ़े अनिरुद्ध ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों से आने वाले विद्यार्थियों द्वारा सामना की जाने वाली चुनौतियों से अच्छी तरह वाकिफ़ हैं। भारत के दूर-दराज के हिस्सों में विश्व-स्तरीय शिक्षा उपलब्ध कराने के जुनून के कारण ही वे कई वर्षों में NGOs में कार्यरत रहे और अंततः उन्होंने ApniClass की स्थापना की। वे उच्च शिक्षा हेतु प्रतिष्ठित बिट्स-पिलानी जाने से पहले सुप्रसिद्ध ‘सुपर 30’ के टॉपर भी रहे हैं।

शिखा

सह-संस्थापक, मुख्य वित्त अधिकारी

शिखा की प्रारम्भिक शिक्षा राजस्थान के नीम का थाना नामक एक छोटे से क़स्बे में हुई। मुंबई के वेलिंगकर इन्स्टिटूट से MBA करने के बाद शिखा ने वित्तीय क्षेत्र की दिग्गज कम्पनी ‘मॉर्गन स्टेनली’ में एक एक्वटी एनालिस्ट के रूप में अपने कैरियर की शुरुआत की। वित्तीय क्षेत्र की अन्य कई कम्पनियों में लगभग एक दशक गुज़ारने के बाद उन्होंने बागवानी में अपनी दिलचस्पी को GetGreenie नामक एक हाइड्रोपोनिक्स स्टार्टप का रूप दिया। शिखा हमेशा से ही छोटे शहरों और गावों में पढ़ रहे छात्रों, और विशेषकर ‘छात्राओं’ को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा न उपलब्ध हो पाने के तथ्य से चिंतित रही हैं। उन्होंने ApniClass के प्रारम्भ के दिनों से ही अनेक मोर्चों पर संगठन की समस्याओं को सुलझाने की ज़िम्मेदारी अपने कंधों पर ले ली। शिखा ही ApniClass के लिए सभी आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करती हैं।

रुचिर

अध्यापन व रूपांकन

बिट्स-पिलानी और लंदन के इंपीरियल कॉलेज में विज्ञान और गणित में औपचारिक शिक्षा प्राप्त रुचिर ApniClass में अध्यापन और रूपांकन का नेतृत्व करते हैं। उन्हें UNICEF के शिक्षा सम्बन्धी प्रोजेक्ट्स पर कार्य का अनुभव भी रहा है। रुचिर सुनिश्चित करते हैं कि शिक्षण प्रभावी और मजेदार बना रहे। वे मानते हैं कि शिक्षा ही हमारे समाज में व्याप्त अधिकांश समस्याओं की रामबाण औषधि है।

धीरज

संचालन

धीरज औपचारिक रूप से एक इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर हैं, लेकिन उनका यह परिचय ApniClass में उनके रोल से न्याय नहीं कर पाता। धीरज वास्तव में एक सच्चे ऑलराउंडर हैं। वे ApniClass में टेक्नोलॉजी, मार्केटिंग और कंटेंट डेवलपमेंट, सब कुछ गहराई से समझते हैं और सुनिश्चित करते हैं कि इन तीनों अहम मोर्चों पर सामंजस्य बना रहे।


जुई

रसायन एवं जीव विज्ञान

आई आई टी खड़गपुर से अध्ययनरत जुई को बचपन से ही विज्ञान में विशेष रुचि रही है। उनका सैद्धांतिक विचारों को दैनिक जीवन से सम्बद्ध करना विद्यार्थियों को बेहद पसंद आता है। जुई का मानना है कि यही तरीक़ा है जो छात्रों में न सिर्फ़ विज्ञान की एक सहज समझ विकसित करता है, बल्कि उन्हें इसके महत्त्व से सीधे-सीधे अवगत भी कराता है। उन्हें विज्ञान पर आधारित कॉमिक्स और उपन्यासों में गहरी दिलचस्पी है, जिसे वे अपने शिक्षण-शैली में विशेष रूप से एकीकृत करती हैं।

हमारा पता

2nd Floor, Plot No.332
Niti Khand -2, Indirapuram, Ghaziabad (Delhi NCR),
Uttar Pradesh - 201014
India

कॉल करें

8306996914
8306996912

ईमेल करें

support@apniclass.in  office@apniclass.in