There are no items in your cart
Add More
Add More
Item Details | Price |
---|
Class 12th व्यष्टि अर्थशास्त्र (Microeconomics)
Chapter 1
परिचय (Introduction)
व्यष्टि अर्थशास्त्र (Microeconomics): व्यष्टि अर्थशास्त्र, अर्थशास्त्र की वह शाखा है जो व्यक्तिगत इकाइयों जैसे एक उपभोक्ता, एक उत्पादक से संबंधित आर्थिक समस्याओं का अध्ययन करती है।
समष्टि अर्थशास्त्र (Macroeconomics): समष्टि अर्थशास्त्र, अर्थशास्त्र की वह शाखा है जो संपूर्ण अर्थव्यवस्था के स्तर पर अर्थव्यवस्था से संबंधित आर्थिक तथ्यों, जैसे - पूर्ण रोजगार की समस्या, सकल राष्ट्रीय उत्पाद, बचत, निवेश, समग्र उपभोग आदि का अध्ययन करती है।
यह मान्यता है कि अर्थव्यवस्था में जितनी अच्छी गुणवत्ता वाले संसाधन होंगे, उतनी ही अधिक और बेहतर गुणवत्ता की वस्तुओं और सेवाओं की उपलब्धता होगी और जीवनयापन का स्तर उतना ही ऊँचा होगा।
किसी भी अर्थव्यवस्था में संसाधन सीमित होते हैं और आवश्यकताएँ असीमित।
चुनाव की समस्या (Problem Of Choice):
बाजार अर्थव्यवस्था तथा केंद्रीय योजनाबद्ध अर्थव्यवस्था में अंतर (Difference between Market Economy and Centrally Planned Economy):
आदर्शात्मक अर्थशास्त्र (Normative Economics): आदर्शात्मक अर्थशास्त्र ‘क्या होना चाहिए’ से संबंधित है। यह आर्थिक मुद्दों अथवा आर्थिक समस्याओं पर अर्थशास्त्रियों के ‘विचारों’ से संबंधित है।
वास्तविक अर्थशास्त्र तथा आदर्शात्मक अर्थशास्त्र (Real Economics and Normative Economics):
उत्पादन संभावना वक्र (Production Possibility Frontier): यह वह वक्र है जो दो वस्तुओं के विभिन्न संभावित संयोगों को प्रकट करता है जिनका उत्पादन उपलब्ध संसाधनों द्वारा किया जा सकता है।
उत्पादन संभावना वक्र (PPF) की रचना की मान्यताएँ :
उत्पादन संभावना वक्र की विशेषताएँ (Characteristics of PPF):
वस्तु-1 की कुल अवसर लागत से अभिप्राय वस्तु-1 के उत्पादन में होने वाली उस कुल हानि से है जो दिए हुए संसाधनों को वस्तु-1 से वस्तु-2 में स्थानांतरित करने पर होती है।
सीमांत अवसर लागत (Marginal opportunity cost) से अभिप्राय वस्तु 2 के अतिरिक्त उत्पादन की प्रति इकाई अवसर लागत से है जब कुछ संसाधनों को एक अवसर से अन्य अवसर ( वस्तु 1 से वस्तु 2) में स्थानांतरित किया जाता है।
ApniClass
Class 12th व्यष्टि अर्थशास्त्र (Microeconomics) Notes
Class 12th समष्टि अर्थशास्त्र (Macroeconomics) Notes Class 12th व्यवसाय अध्ययन (Business Studies) Notes Class 12th लेखाशास्त्र (Accountancy) Part I Notes Class 11th अर्थशास्त्र (Economics) Notes